fbpx

कोल्ड स्टोर में रखे आलू के बारे में जानकारी हासिल करने गए पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र को गोली मारकर किया घायल।

कोल्ड स्टोर में रखे आलू के बारे में जानकारी हासिल करने गए पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र को गोली मारकर किया घायल।

हालत नाजुक राजकीय मेडिकल कालेज रेफर-

ग्राम प्रधान अधिवक्ता सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। सहसवान कछला मार्ग पर स्थित माहेश्वरी कोल्ड स्टोर में रखे आलू के बारे में जानकारी हासिल करने गए पूर्व प्रधान के पुत्र को ग्राम प्रधान अधिवक्ता उसके दो पुत्रों सहित आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया हमलावर पीड़ित को मरा हुआ जानकर छोड़कर भाग गए घायल को तत्काल सीएचसी ले जाया गया।

घायल

जहां हालत नाजुक होने पर घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पीड़ित के पिता ने ग्राम प्रधान अधिवक्ता उसके दो पुत्रों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामले की अनुसूचित जनजाति की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।घायल

बदायूँ पुलिस

जानकारी के मुताबिक नगर की सीमा पर स्थित ग्राम जाहिदपुर आलमपुर के पूर्व प्रधान उमेशपाल कोरी पुत्र हुलासी कोरी का आलू सहसवान कछला मार्ग पर स्थित माहेश्वरी कॉलेज स्टोर में रखा हुआ है। कल मंगलवार की रात उमेशपाल कोरी का पुत्र प्रदीप आर्य 28 वर्ष बाइक से रात 10:30 बजे के लगभग कोल्ड स्टोर पर पहुंचा जहां वापस लौटते समय कोल्ड स्टोर से कुछ दूरी पर खड़े हुए ग्राम पंचायत समदा के प्रधान भगवानदास अधिवक्ता भाई रामभरोसे शाक्य पुत्रगण डोरीलाल शाक्य तथा अनिल सुमित पुत्रगण दो अज्ञात लोगों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से प्रदीप कुमार आर्य को जमीन पर मारपीट करते हुए गिरा लिया तथा गाली गलौज की व तमंचे से फायर करके प्रदीप को जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल

जिससे गंभीर रूप से घायल प्रदीप आर्य चीख पुकार सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंच गए। जिनके ललकारने पर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए घायल को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते ले जाया गया जहां प्रदीप आर्य की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रदीप आर्य के पिता ने थाना कोतवाली सहसवान में अपराध संख्या 337 धारा 147/148/149 323/307/506 एसएसी-एसटी उत्पीड़न की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।घायल

घायल

सचिवालय

Leave a Comment