Budaun News: गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा, तीन युवक बहे-एक लापता

Budaun News:गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा, तीन युवक बहे- एक लापता सहसवान। कोतवाली क्षेत्र में बसौलिया घाट पर नहाने गए तीन युवक बह गए। उन्हें देखकर ग्रामीण दौड़ …

Read more

Budaun News:गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा, तीन युवक बहे- एक लापता

सहसवान। कोतवाली क्षेत्र में बसौलिया घाट पर नहाने गए तीन युवक बह गए। उन्हें देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े। जिसमें दो युवकों को बचा लिया गया। जबकि एक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी नवी अहमद पुत्र अशरफ, भवानीपुर निवासी अकरम पुत्र चमन और बहबलपुर निवासी ताज मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद बसौलिया गांव में मुन्ने के घर रिश्तेदारी में आए थे।मुन्ने के बच्चे का हकीका था।

सरकारी रिजल्ट देखे

तीनों युवक आज मंगलवार सुबह गांव के नजदीक बह रही गंगा में नहाने पहुंच गए।

बता दें कि तीनों युवक एक साथ गंगा में नहा रहे थे। तभी तेज बहाव में तीनों बह गए। उन्हें देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। जिससे गांव के तमाम लोग आ गए और उन्होंने गंगा में कूदकर अकरम और ताज को बचा लिया। लेकिन नवी अहमद का कुछ पता नहीं चला। दोपहर तक उसकी खोजबीन जारी रही।गंगा

सचिवालय

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *