अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंध तंत्र व प्रशासन की हिटलर शाही नीति के विरोध में पुतला फूंका।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में नगर स्थित प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र द्धारा अपनाई जा रही हिटलर शाही के विरोध में जिला सह संयोजक अभिषेक मौर्य के नेतृत्व में विधालय प्रबंधक एवं कालेज प्रशासन का पुतला फूंका।
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अंकित पटेल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 1949 से चल रहा है और छात्रों के हित में हमेशा तत्पर रहता है।छात्रों के सम्मान के साथ साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी हम करतें हैं।लेकिन कॉलेज के प्रधानाचार्य द्धारा एबीपी कार्यकर्ताओं को बोला जाता ही है।कि तुम धर्मबाद फैलाने आए हो और संगठन के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार किया। संगठन के संघठन मंत्री तथा कार्यकर्ताओं को विधालय प्रधानाचार्य ने विधालय से बाहर निकाल दिया ऐसी घटना संगठन कभी बर्दास्त नहीं कर सकता।
श्री पटेल ने कहा कि मैनेजर एवं कालेज प्रशासन द्वारा चल रही मनमानी हिटलर शाही की वजह से छात्रों का अहित हो रहा है।और विधालय में गुंडागर्दी कर रहा है।विधालय में कोचिंग के नाम पर बच्चों पर दबाव बनाया जाता है तथा कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को फेल कर दिया जाता है।सरकारी वेतन पा रहे अध्यापक धड़ल्ले से खुलेआम कोचिंग पढ़ा रहे हैं।
इस मौके पर जिला संयोजक मोहित शर्मा ने कहां की विधालय का यह अड़ियल रवैया छात्रों के हित में नहीं है उन्होंने कहा विद्यालय के छात्रों से अवैध रूप से मनमानी ढंग से फीस वसूली की जा रही है और जिसकी रसीद छात्रों को नहीं दी जा रही है तो कहीं न कहीं विधालय प्रशासन को इसमें जवाब देना पड़ेगा और विधार्थी परिषद इस मांग को ऊपर उच्च अधिकारियों तक लेकर जाएगा।
जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की विधालय द्धारा विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री एवं कार्यकर्ताओं से जो अभद्रता हुई है उसे विधार्थी परिषद बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक विधालय प्रशासन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक विधार्थी परिषद शांत नहीं बैठेगा।इसी बीच प्रांत के सह सोशल मीडिया संयोजक अजय शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से छात्रों पर जबरन कोचिंग के लिए दबाव बनाकर छात्रों को हड़काया जा रहा है।
इससे यह लगता है।कि कॉलेज प्रबंध तंत्र का का कॉलेज प्रशासन भ्रष्टाचार में बढ़ावा देने की पूरी छूट दे रखी है।
समझ सकते हैं।कि कॉलेज का मैनेजमेंट एवं कॉलेज प्रशासन किस प्रकार से छात्रों पर हावी है।कोई विद्यार्थी मैनेजमेंट एवं प्रशासन के खिलाफ बोलने का प्रयास नहीं करता है।क्योंकि उनका पहले ही मुंह दबा दिया जाता है।
सहसवान बिस्तारक राजवीर ने छात्रों के बीच बात रखते हुए कहा कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है।अगर छात्रों के साथ कहीं ना कहीं गलत हो रहा है तो वह कॉलेज प्रशासन की जवाब देही है औरजहां छात्रों पर अत्याचार होगा और छात्रों को दबाया जाएगा वहां विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित में तत्पर खड़ा रहेगा।इस मौके पर जिला संघठन मंत्री विवेक जादौन ,तहसील संयोजक अमन सक्सैना, प्रिंस यादव, राजवीर गुर्जर, टीटू यादव, आदित्य, रितेश शर्मा ,पवन यादव,साबिर अली , राजीव,मुनाजिर,वंश, अनिकेत सक्सेना,देव शर्मा,राकेश यादव, संतोष यादव सहित सकड़ों छात्र उपस्थित रहें।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com