किसान की मौत के बाद नायब तहसीलदार,लेखपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
बृहस्पतिवार को तहसील सदर में रूम सिंह ने खा लिया था विषाक्त पदार्थ
बदायूं। सदर तहसील में विषाक्त पदार्थ खाने वाले किसान रूम सिंह की बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे उपचार के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इससे गुस्साए परिवार वालों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे जवाहरपुरी पुलिस चौकी के सामने उनका शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत पांच लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। रात करीब नौ बजे रिपोर्ट दर्ज हुई, तब कहीं पांच घंटे बाद जाम खोला गया।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नगला शर्की निवासी रूम सिंह ने बृहस्पतिवार अपराह्न करीब तीन बजे सदर तहसील में जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। परिवार वालों और तहसीलदार करनवीर सिंह ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीब दो बजे उनकी मृत्यु हो गई।
गुस्साए किसान के परिवार वालों ने पुलिस चौकी के सामने लगाया जाम, पांच घंटे बाद खोला गया।
कल शुक्रवार सुबह उनके शव का बरेली में ही पोस्टमार्टम कराया गया। दोपहर करीब एक बजे परिवार वाले उनका शव लेकर गांव पहुंचे। जानकारी पाकर सीओ सिटी आलोक मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह भी वहां पहुंच गए। परिवार वालों का आरोप था कि किसान रूम सिंह ने नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज और एक महिला एकता वार्ष्णेय से तंग आकर जान दी है। वह करीब आठ साल से अपनी जमीन को लेकर भागदौड़ कर रहे थे लेकिन लेखपाल और नायब तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं थे। इसी पर उन्होंने बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार के कोर्ट में जहरीला पदार्थ खाया।
किसान रूम सिंह के बेटे संदीप राठौर का आरोप है कि उसके पिता अपने रिश्तेदार नगला शर्की निवासी केंद्रभान सिंह और आमगांव निवासी देवेंद्र सिंह के साथ सदर तहसील पहुंचे थे। वह घंटाघर के गेट की ओर से घुसे थे, तभी उन्हें गेट पर दो अज्ञात लोग मिले। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। अंदर नायब तहसीलदार ने अपने कोर्ट में उन्हें खूब हड़काया। उन्हें धमकी दी। इससे परेशान होकर उन्होंने जान दी।
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लेखपाल और नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते रहे लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में परिवार वालों ने शाम करीब चार बजे जवाहरपुरी पुलिस चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे कचहरी-दातागंज तिराहा रोड पूरी तरह से बंद हो गया।
सूचना पर एसडीएम एसपी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। वह कार्रवाई का आश्वासन देते रहे लेकिन परिवार वाले एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। रात करीब नौ बजे शहर कोतवाली पुलिस ने रूम सिंह के बेटे संदीप राठौर की तहरीर पर नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज, एकता वार्ष्णेय पत्नी संजय रस्तोगी समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 167 व धारा 306 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की। तब कहीं 09:15 पर जाम खोला जा सका। बाद में परिवार वाले किसान रूम सिंह के शव को लालपुल स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार को ले गए।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com