बिसौली के एसडीएम विजय कुमार मिश्र पर लगा वसूली का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बिसौली के एसडीएम विजय कुमार मिश्र पर लगा वसूली का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश बदायूं। बिसौली तहसील के एसडीएम विजय कुमार मिश्र…

बिसौली के एसडीएम विजय कुमार मिश्र पर लगा वसूली का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बदायूं। बिसौली तहसील के एसडीएम विजय कुमार मिश्र पर उत्तराखंड से बदायूं आने वाले बजरी,बजरफुट, बालू से भरे ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली का आरोप लगा है। वायरल हुए एक वीडियो में युवक कह रहा है कि एसडीएम गेस्टहाउस पर बुलाकर रुपये लेते हैं।

हालांकि एसडीएम ने आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि खनन माफिया पर लगातार कार्रवाई के चलते षड्यंत्र रचा गया है।

डीएम मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में आने पर एडीएम एफआर को जांच सौंपी है।तहसील बिसौली क्षेत्र में उत्तराखंड से बदायूं के लिए रेता एवं बजरफुट लेकर ओवरलोड ट्रक आते हैं और जगह-जगह बजरफुट एवं रेता की बिक्री करते हैं।

एंटी करप्शन विभाग

बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई ट्रकों व डंपरों के नंबरों की लिस्ट दिख रही है। आरोप है कि इन ट्रकों से एसडीएम हर माह निर्धारित रकम वसूलते हैं। कहा जा रहा है कि ट्रकों के नंबर और ट्रक मालिकों की लिस्ट बनाकर लाखों रुपये की उगाही हर महीने की जाती है।वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि उसके परिवार के 12-13 ट्रक चलते हैं, जो उत्तराखंड से रेत, गिट्टी आदि लेकर आते हैं। पहले इन ट्रकों से पुलिस वसूली करती थी, अब एसडीएम सीधे उनसे रुपये लेते हैं। गेस्ट हाउस में बुलाकर प्रति ट्रक छह हजार रुपये लिए जाते हैं।एसडीएम

एसडीएम विजय कुमार मिश्र का कहना है कि जब वह सहसवान में थे तो उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। बिसौली में स्थानांतरण के बाद भी यह काम जारी रखा। एक के बाद एक हो रही कार्रवाई से खनन करने वाले बौखला गए हैं। जिसके कारण षड्यंत्र रचा गया है। उनका कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को पहले ही समझाकर बुलवाया जा रहा है।
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में एडीएम एफआर राकेश कुमार पटेल को जांच सौंपी है। उनसे आज बृहस्पतिवार दोपहर तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। जो भी तथ्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।एसडीएमएसडीएम

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *