दातागंज में धान में खाद लगा रहे दो भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत,

दातागंज में धान में खाद लगा रहे दो भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, झुलसे युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती। बदायूँ। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के …

Read more

दातागंज में धान में खाद लगा रहे दो भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत,

झुलसे युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।

बदायूँ। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अंगदपुर में कल बृहस्पतिवार दोपहर धान की फसल में खाद लगा रहे दो भाइयों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे 25 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई जबकि उसका 22 वर्षीय भाई मनोज कुमार झुलस गया।
ग्राम अंगदपुर निवासी मुकेश कुमार दो भाइयों में बड़ा था।

पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन उसके कोई बच्चा नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि मुकेश और मनोज खेतीबाड़ी व मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर दोनों भाई धान की फसल में खाद लगाने गए थे।

सरकारी रिजल्ट देखे

दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों भाई खाद लगा चुके थे। जब वह खेत में पड़े खाली कट्टे और पल्ली उठा रहे थे, तभी अचानक दोनों भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गई।

बताते हैं कि उस दौरान मनोज कुमार कुछ दूरी पर था। इससे उस पर आकाशीय बिजली का असर कुछ कम हुआ लेकिन फिर भी चपेट में आने से वह झुलस गया जबकि मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
मनोज ने तुरंत परिवार वालों को सूचना दी। मनोज को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी गांव पहुंच गई।आकाशीय

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *