क्षेत्र में आई फ्लू से हाहाकार,वही चिकित्सालय से नेत्र सहायक एक पखवाड़े से फरार

क्षेत्र में आई फ्लू से हाहाकार,वही चिकित्सालय से नेत्र सहायक एक पखवाड़े से फरार रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नेत्र सहायक बीते एक पखवाड़े से …

Read more

क्षेत्र में आई फ्लू से हाहाकार,वही चिकित्सालय से नेत्र सहायक एक पखवाड़े से फरार

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नेत्र सहायक बीते एक पखवाड़े से फरार चल रहा है।जबकि क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है।सैकड़ों की तादाद में i-flo रोग से पीड़ित लोग स्वास्थ्य केंद्र में उपचार वास्ते पहुंच रहे हैं।परंतु नेत्र सहायक के कमरे के मुख्य द्धार पर ताला लगा होने के बाद पीड़ित वापस अपने घरों को जा रहे हैं। जिससे पीड़ितों में आक्रोश फैल रहा हैl

ज्ञात रहे वर्षा ऋतु के चलते सहसवान सामुदायिक क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर बुजुर्ग एवं बच्चे आई फ्लू रोग से पीड़ित हैं। पीड़ित लोग उपचार वास्ते सैकड़ों की तादाद में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं।

परंतु नेत्र सहायक के बंद कमरे को देखकर पीड़ित हंगामा करते हुए अपने घरों को लौट जाते हैंl

बताया जाता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान नेत्र सहायक लगभग 1 वर्ष से तैनात हैं। परंतु वह यदा-कदा ही अपने रूम में बैठकर औपचारिकता भर अपने कार्यों को करते हैं।

बताया जाता है नेत्र सहायक बंद पड़ा है।उनके न आने से क्षेत्र में आई फ्लू से पीड़ित सैकड़ों की तादाद में मरीज बैरंग वापस लौट रहे हैं।

पीड़ित इधर-उधर उपरोक्त नियत सहायक के बारे में पूछताछ करते हुए देखे जा सकते हैं। नगर के मोहल्ला काजी निवासी शाहीन पत्नी कमर मियां ने बताया कि उपरोक्त नेत्र सहायक को अपनी आंखें दिखाने के लिए बीते एक पखवाड़े से वह निरंतर आ रही है। परंतु उनका कमरा बंद मिलता है।

सरकारी रिजल्ट देखे

वहीं राजेश चंद्रपाल,इस्लाम,जीशान,मुन्नी,चंदनिया,फूलवती,अंकित,रामप्रिय,मधुकर सालमियां,सलमान,चंद्रवती,जीशान सहित सैकड़ों की तादाद में मरीजों ने बताया की नेत्र सहायक को आंखें दिखाने के लिए वह एक पखवाड़े से पर्चा बनाकर निरंतर स्वास्थ्य केंद्र पर चक्कर लगा रहे हैं।परंतु नेत्र सहायक के कमरे के मुख्य द्धार पर ताला पड़ा मिलता है।पूछने पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी उचित उत्तर नहीं देता पीड़ितों ने बताया की सरकार द्धारा जब गरीबों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नेत्र सहायक तैनात है।जबकि वर्षा ऋतु के चलते क्षेत्र में आई फ्लू का रोग तेजी से फैला हुआ है।

इस समय नेत्र सहायक का अपने कार्यालय में न बैंठना यह दर्शाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनता को बेवकूफ बनाने में तुले हुए हैंl इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रशांत त्यागी से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सकाlआई फ्लू

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *