कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए आईजी ने कहा-कड़ाई से हो रूट डायवर्जन का पालन
बदायूं। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बरेली राकेश सिंह ने कल रविवार को दिन में कछला गंगाघाट पर पहुंच कर पुलिस व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराने और घाट पर लगे लाउडस्पीकर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।
आईजी ने गंगाघाट पर नाविकों और गोताखोरों से गंगा के जलस्तर के बारे में जानकारी की।
नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह लौनिया चौहान ने उन्हें घाट के संवेदनशील प्वाइंटों और नगर पंचायत की ओर से की गईं व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। आईजी गंगा किनारे के सभी घाटों तक पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया। कहा- दो महीने तक कांवड़ यात्रा चलनी है, ऐसे में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने लाउडस्पीकर को भी परखा।आवाज धीमी होने पर उसकी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उन्हें घाट के ड्यूटी प्वाइंट से रूबरू कराया। गंगाघाट से लौटते समय आईजी सिंह ने रूट डायवर्जन के प्वाइंटों पर गौर किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी (सिटी) अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी (देहात) सिद्धार्थ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी भी मौजूद रहे।
कछला घाट पर देखीं पुलिस की व्यवस्था, दिए कई निर्देश
गंगाघाट पर निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से संवाद भी किया। कहा- सावन के दो महीने परीक्षा का दौर है। कांवड़ियों को जल भरने से लेकर शिवालय तक आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सबकुछ ठीक से संपन्न होने पर समझ लेना कि परीक्षा पास कर ली है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com