आईजीआरएस शिकायत निस्तारण को लेकर बदायूं पुलिस प्रथम स्थान पर

आईजीआरएस शिकायत निस्तारण को लेकर बदायूं पुलिस प्रथम स्थान पर जपनद को मिले 125 नंबर, वही 16 थानों की पुलिस भी रही अव्वल बदायूँ। आइजीआरएस पॉर्टल पर होने वाली शिकायतों …

Read more

आईजीआरएस शिकायत निस्तारण को लेकर बदायूं पुलिस प्रथम स्थान पर

जपनद को मिले 125 नंबर, वही 16 थानों की पुलिस भी रही अव्वल

बदायूँ। आइजीआरएस पॉर्टल पर होने वाली शिकायतों के निस्तारण में बदायूं पुलिस प्रदेश में पहले नंबर पर रही है।शासनस्तर पर हुए मूल्यांकन में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं जिले के 16 ऐसे थाने भी हैं, जिन्होंने शिकायतों के निस्तारण में पहले पायदान पर खुद को काबिज किया है। शासनस्तर पर जुलाई में प्रदेश भर से आई शिकायतों और उनके निस्तारण की समीक्षा की गई थी। इसमें बदायूं पहले नंबर पर आया है।

एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि आठ पैरामीटर पर रैंकिंग की जाती है।इसके तहत शिकायतों की मार्किंग में अधिकतम 10 अंक में से 10 अंक बदायूं पुलिस को मिले हैं। डिफॉल्टर सन्दर्भा में विगत 6 महीने में प्रति महीने प्राप्त औसत सन्दर्मों की संख्या 3197 रही। पूरे महीने में कोई सन्दर्भ डिफॉल्टर नहीं रहा।

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए

ऐसे में 20 में से 20 अंक बदायूं पुलिस को मिले। ठीक इसी तरह शिकायत करने वालों से फीडबैक लिया गया तो उन्होंने भी निस्तारण से संतुष्टि जाहिर की।इसके भी 30 में से 30 अंक मिले। वहीं अन्य पैरामीटर्स पर भी बदायूं पुलिस अव्वल रही। कुल मिलाकर 125 में से 125 अंक बदायूं को मिले हैं।

जुलाई की समीक्षा में सामने आया कि बदायूं के 16 थानों की पुलिस ने भी आईजीआरएस निस्तारण में पूरे मनोयोग से काम किया और शत प्रतिशत निस्तारण किया।

इनमें दातागंज, कोतवाली, बिल्सी, इस्लामनगर, उसहैत, बिनावर, कादरचौक, मूसाझाग, हजरतपुर, फैजगंज बेहटा, महिला थाना, बिसौली, जरीफनगर,मुजरिया, सहसवान व कुवरगांव थानों ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि पर एसएसपी ने आइजीआरएस के नोडल अफसर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव के अलावा प्रभारी एसआई जितेंद्र सक्सेना को शाबासी दी। वहीं आईजीआरएस यूनिट में तैनात प्रभारी सहित समस्त कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें नकद पुरस्कार दिया है।आईजीआरएस

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *