आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बदायूँ जनपद पहले स्थान पर,पुलिसकर्मियों को आइजी बरेली रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बदायूँ जनपद पहले स्थान पर,पुलिसकर्मियों को आइजी बरेली रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। बदायूं। आइजीआरएस पर…

आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बदायूँ जनपद पहले स्थान पर,पुलिसकर्मियों को आइजी बरेली रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

बदायूं। आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में पहला स्थान प्राप्त करने वाले थानों में तैनात आइजीआरएस पोर्टल के पुलिसकर्मियों को आइजी बरेली रेंज डॉ. राकेश सिंह ने कल शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें पूरे मनोयोग से पुलिसिंग करने का निर्देश दिया। ताकि शिकायतकर्ताओं को किसी भी स्तर पर परेशानी न होने पाए।

बरेली रेंज आफिस में आयोजित सादा समारोह में आइजी ने कहा कि आइजीआरएस प्रणाली सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजक्ट है।

इसका उद्देश्य महज यह है कि शिकायतकर्ताओं को पूरी तरह संतुष्टि मिले और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हो सके। शिकायत में जितनी सत्यता हो, उसी आधार पर पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए, ताकि किसी बेकसूर के खिलाफ अनुचित कार्रवाई न होने पाए। मई में इस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने वाले थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को आइजी ने सम्मानित भी किया।

आईजीआरएस जनसुनवाई

आइजीआरएस

पुलिसकर्मियों को आइजी बरेली रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बदायूं जनपद के 10 थाने चिह्नित किए गए हैं। इनमें बिल्सी के अलावा महिला थाना, मूसाझाग, कादरचौक, बिनावर, सदर कोतवाली, इस्लामनगर, उसहैत, दातागंज व हजरतपुर शामिल हैं। यहां काम करने वाले आइजीआरएस कर्मचारियों को आइजी ने प्रशस्ति पत्र दिया।

आइजी ने थाना उसहैत से कम्प्यूटर आपरेटर जावेद अख्तर, थाना बिनावर से सुवनीत शाक्य, थाना इस्लामनगर से आरक्षी आशीष सोम, बिल्सी से महिला आरक्षी शिवानी पुण्डीर, महिला थाना से आरक्षी तनु, थाना मूसाझाग से आरक्षी सपना, थाना कादरचौक से महिला आरक्षी पारुल, थाना कोतवाली से महिला आरक्षी रेनू शुक्ला, थाना दातागंज से महिला आरक्षी स्वाती सिसौदिया, थाना हजरतपुर से महिला आरक्षी सपना, थाना कादरचौक से महिला आरक्षी पारुल को उत्कृष्ट कार्य के लिए परिक्षेत्र कार्यालय बरेली पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आइजीआरएस

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *