वार्ड 08 मौहल्ला काजी में अबूजर को मिल रहा है जनता का भरपूर सहयोग।

वार्ड 08 मौहल्ला काजी में अबूजर को मिल रहा है जनता का भरपूर सहयोग। सहसवान। नगर पालिका परिषद वार्ड 8 मोहल्ला काजी के जुझारू,कर्मठ,निर्भीक शिक्षित समाजसेवी सदस्य पद के युवा …

Read more

वार्ड 08 मौहल्ला काजी में अबूजर को मिल रहा है जनता का भरपूर सहयोग।

सहसवान। नगर पालिका परिषद वार्ड 8 मोहल्ला काजी के जुझारू,कर्मठ,निर्भीक शिक्षित समाजसेवी सदस्य पद के युवा प्रत्याशी सै0 अबूजर नकवी ने वार्ड में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम समय पर घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे तथा मतदाताओं से कहा वार्ड 8 बदलाव का है। अपनों के साथ का है। वार्ड के चौतरफा विकास के लिए उन्हें भारी मतों से जिताएं।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

श्री नकवी ने बुजुर्ग महिलाओं वृद्धों से आशीर्वाद मांगा हम उम्र से सहयोग मांगते हुए कहा कि अगर मतदाताओं ने उन्हें चुनाव में उनके पक्ष में मतदान कर विजय बनाने में सहयोग किया तो वह वादा करते हैं। वार्ड 8 काजी मोहल्ला को वह चौतरफा विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे वार्ड के जुझारू बुजुर्ग युवा मतदाताओं ने भी सै0 अबूजर नकवी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाI

अबूजर

सदस्य पद के प्रत्याशी श्री नकवी ने वार्ड के सम्मानित मतदाताओं से आग्रह किया कि वह एक बार उन्हें वार्ड का दायित्व अवश्य सौंपे।जिससे वह अपने दिल के अंदर वार्ड के मतदाताओं को बरसों से पेयजल सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट के अलावा वार्ड में एक लाइब्रेरी जिम पार्क खुलवाएं जाने के लिए वह पूर्ण प्रयास करेंगेIसचिवालय

श्री नकवी के साथ वार्ड 8 के सैकड़ों की तादाद में मतदाता समर्थक मौजूद थेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *