होटल पर खाना खाने गए युवक को होटल स्वामी ने दो लोगों के सहयोग से की मारपीट-
दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। थाना मुजरिया के अंतर्गत ग्राम कोलहाई मैं एक ढाबे पर शाम के समय खाना खाने गए एक युवक को ढाबा स्वामी ने दो भाइयों सहित 4 लोगों के सहयोग से जमकर मारपीट की बीच-बचाव करने आए भाई को भी हमलारों ने नहीं बख्शा हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की पीड़ित ने दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोल्हाई निवासी विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल ग्राम के ही नीटू के होटल पर खाना खाने गया
जहां ढाबा स्वामी से किसी बात पर विवाद हो गया जिसके चलते ढाबा स्वामी ने ग्राम के ही धर्मेंद्र पुत्र पातीराम मनोज सतराम पुत्र नत्थू राम के सहयोग से विनोद कुमार को मारना पीटना प्रारंभ कर दिया। जिस पर जीत पुकार सुनकर पहुंचे उसके भाई विपिन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की विनोद कुमार ने दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की धारा 323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI