समाधान दिवस में आए 21 शिकायती पत्रों में किसी भी शिकायत का मौके पर नहीं हुआ समाधान।

समाधान दिवस में आए 21 शिकायती पत्रों में किसी भी शिकायत का मौके पर नहीं हुआ समाधान।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने कहा की अधीनस्थों को शासन की नीति के अनुरूप कार्य करना चाहिए परंतु कुछ अधीनस्थ शासन की नीति के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे जिससे प्रशासन की छवि खराब हो रही है।
उन्होंने अधीनस्थों से शासन की नीति के अनुरूप समय बाध्यता में समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए श्री प्रेमपाल सिंह ने उक्त निर्देश तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित अधीनस्थों को को दिए।
शिकायत का समाधान न होने पर उपजिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त।
उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों से दो टूक कहा अधीनस्थों को शासन की नीति के अनुरूप ही कार्य करना होगा अगर उन्होंने शासन की नीति के अनुरूप कार्य करना प्रारंभ नहीं किया तो वह अधीनस्थों के विरुद्ध कठिन निर्णय लेने के लिए भी बाध्य होंगे।
समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी के समक्ष 21 शिकायतकर्ताओं ने शिकायती पत्र सौंपते हुए
समस्याओं का निस्तारण किए जाने का अनुरोध किया परंतु 21 सत्रह में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
समाधान दिवस में तहसीलदार शर्मानंद उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी एनके शुक्ला वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रस्तोगी नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सहित कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थेI