स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जलालपुर गांव सफाई अभियान
बुलंदशहर: कृष्ण कुमार जनपद बुलंदशहर स्याना ब्लॉक के गांव जलालपुर में सफाई अभियान चलाकर गांव को बीमारियों से बचाव कार्य करा रहे है ग्राम प्रधान।
बताते चलें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में सफाई अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
उसी को लेकर के प्लास्टिक बैंक स्टील के डस्टबिन गीला और सूखा कचरा डालने के हर गली के बाहर ग्राम प्रधान ने जो सुविधा ग्राम वासियों को दी हैं ग्रामवासी तरह-तरह की चर्चा एवं सरहाना कर रहे हैं और सफाई को लेकर के सजग और सतर्क हैं ग्रामीण प्रधान का भरपूर सहयोग कर रहे हैं
दहेज की मांग
वही ग्राम प्रधान भी आयशा हामिद खान के द्वारा निरंतर सफाई अभियान चला रहे हैं
ग्राम प्रधान का कहना है बीमारियों से बचाव के लिए सफाई एक मूल मंत्र है इसको निरंतर हम सफाई लगातार करते रहेंगे सैनिटाजर आदि के स्पे भी कराते हैं हम गांव में मलेरिया, डेंगू बुखार आदि बीमारियों से बचने का आसान तरीका है , स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक संदेश जनता को भी दे रहे हैं

प्लास्टिक आदि का खुले में कोई ना डालें और जलभराव जैसी स्थिति में भी सावधानियां बरतें बीमारी आदि पैदा होती है
वहां पर सभी ग्रामवासी सफाई का ध्यान रखते हुए स्वयं भी बचने का प्रयास करें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो ग्राम प्रधान का सराहनीय कार्य है दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ सफाई लगातार कराई जा रही है नालियों की गंदगी को तुरंत सफाई कराया जा रहा है इससे बच्चे बूढ़े मलेरिया डेंगू बुखार जैसी बीमारियों से अपने ग्राम वासियों को बचाया जा सके ।