बहन की शादी का निमंत्रण बांटने निकला बाइक सवार भाई प्रतिबंधित कटीले तारों में फंसकर गंभीर रूप से हुआ घायल

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

बहन की शादी का निमंत्रण बांटने निकला बाइक सवार भाई प्रतिबंधित कटीले तारों में फंसकर गंभीर रूप से हुआ घायल

JAY KISHAN SAINI

शादी

बहन की शादी का निमंत्रण बांटने निकला बाइक सवार भाई तारों में फंसकर गंभीर रूप से हुआ घायल – हालत नाजुक जिला चिकित्सालय रेफर

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। सहसवान बिसौली मार्ग पर स्थित ग्राम बरवारा निवासी एक युवक 25 जून को बहन की होने वाली शादी का निमंत्रण पत्र रिश्तेदारों को वितरित करने के लिए बाइक से जाते समय सड़क के किनारे खेत में लगे प्रतिबंधित ब्लेड प्रतिबंधित तारों में उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को तत्काल पीएचपी सहसवान लाया गया जा हालत नाजुक होने पर चिकित्सक डॉक्टर पीयूष यादव ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाI हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैI

शादी

यूपी पुलिस

जानकारी के मुताबिक सहसवान बिसौली मार्ग थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम बरवारा निवासी 23 वर्षीय सूरजपाल पुत्र नेत्रपाल 25 जून को

बहन की होने वाली शादी के निमंत्रण पत्र लेकर रिश्तेदारों में वितरित करने के उद्देश्य बाइक पर निकला था।

उपरोक्त सूरजपाल जैसे ही बहबलपुर हज्जाम पुर मार्ग के मध्य मोड़ पर पहुंचा अचानक बाइक के सामने किसी जानवर की आशंका के चलते सूरजपाल ने बाइक मोड़ दी।

जो ग्राम सादपुर निवासी पप्पू पुत्र बहादुर के खेत की चौहद्दी पर लगे हुए प्रतिबंधित ब्लेड के तारों में उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्धारा एंबुलेंस को फोन करने के उपरांत मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल सूरजपाल को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते लाया गया जहां सूरजपाल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूरजपाल के पेट पर गंभीर रूप से ब्लेड के कटे हुए निशान है। जिसमें से लगातार रक्त स्राव हो रहा थाI घटना की जानकारी मिलते ही खुशियों के परिवार में सन्नाटा छा गयाIशादी

सचिवालय

 

Leave a comment