fbpx

दबंगों ने दूध लेने जा रही महिला को पति के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज

दबंगों ने दूध लेने जा रही महिला को पति के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में तड़के सुबह दूध लेने जा रहे दंपत्ति के साथ मोहल्ले के ही दो दबंग प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने पति के सामने ही महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़िता ने थाना कोतवाली पहुंचकर आरोपी दो भाइयों के विरुद्ध थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है। तथा मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी हैl

बदायूँ पुलिस

रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी राधा अपने पति सुधीर के साथ तड़के सुबह दूध लेने के लिए घर से निकली थी कि तभी घात लगाए बैठे मोहल्ले के ही दो दबंग अपराधी प्रवृत्ति के सगे भाई सुनील मोहित पुत्रगण वेद प्रकाश ने पहले तो गाली-गलौज की तथा विरोध करने पर राधा को सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के ही काफी लोग मौके पर पहुंच गए। और जैसे तैसे हमलावरों के चुंगल से महिला को मुक्त कराया हमलावर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता राधा थाना कोतवाली पहुंची तथा मामले की जानकारी दी।

 

 

 

जिस पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर राधा को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है।

राधा ने बताया कि दोनों नामजद अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।तथा लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करना उनका मकसद है। उक्त दोनों भाइयों ने होली पर्व पर ही उनके साथ जमकर मारपीट की थी जिसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को भी दे दी गई है। पीड़ित राधा का कहना है। कि अगर उपरोक्त दोनों भाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो यह मेरी हत्या कर सकते हैं।रिपोर्ट

सचिवालय

 

Leave a Comment