रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। थाना मुजरिया में एक और विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न के मामले की पति के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना मुजरिया के ग्राम सराय रामदास निवासी गजाला पुत्री नबीजान ने थाना मुजरिया में लिखाई रिपोर्ट दर्ज दर्ज में बताया
उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व ग्राम के ही तस्लीम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी। इस दौरान उसके दो बच्चे एक बेटा एक बेटी हैं। परंतु पति तस्लीम ने अचानक दहेज उत्पीड़न की मांग को लेकर मारपीट प्रारंभ कर दी। तथा 10 माह पूर्व भाई शोएब के सामने मारपीट कर धक्के देकर घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि मैंने तुझे तलाक दिया एक माह बाद तस्लीम ने दूसरा निकाह कर लिया।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत
गजाला द्वारा थाना मुजरिया पुलिस को दिए गए
प्रार्थना पत्र में पुलिस ने अपराध संख्या 129 में तस्लीम के विरुद्ध धारा 398 ए 323/504/506 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन बटे चार मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। Kunwar Danish Aliपुलिस मामले की जांच कर रही है।