थाना मुजरिया में एक और दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

थाना मुजरिया में एक और दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज

AMAN KUMAR SIDDHU

Updated on:

रिपोर्ट दर्ज

 

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना मुजरिया में एक और विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न के मामले की पति के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं रहा करती । उसे बदलना ही होता है । आकांक्षा शायद इस दबाव को नहीं समझ सकी । उसके जाने से हमें बेहद दुख पहुंचा है । क्योंकि उससे हमने यह कहा था कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करके जाओगी तो माता पिता को खुशी मिलेगी उनकी खुशी की खातिर आप मेहनत कर रही हो । लेकिन अफसोस कि उसे समझाने को दुबारा मौका नहीं मिलेगा । ईश्वर आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति दें ।

रिपोर्ट दर्ज
थाना मुजरिया के ग्राम सराय रामदास निवासी गजाला पुत्री नबीजान ने थाना मुजरिया में लिखाई रिपोर्ट दर्ज दर्ज में बताया

उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व ग्राम के ही तस्लीम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी। इस दौरान उसके दो बच्चे एक बेटा एक बेटी हैं। परंतु पति तस्लीम ने अचानक दहेज उत्पीड़न की मांग को लेकर मारपीट प्रारंभ कर दी। तथा 10 माह पूर्व भाई शोएब के सामने मारपीट कर धक्के देकर घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि मैंने तुझे तलाक दिया एक माह बाद तस्लीम ने दूसरा निकाह कर लिया।

          निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

रिपोर्ट दर्ज

गजाला द्वारा थाना मुजरिया पुलिस को दिए गए

प्रार्थना पत्र में पुलिस ने अपराध संख्या 129 में तस्लीम के विरुद्ध धारा 398 ए 323/504/506 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन बटे चार मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज   कराई है। Kunwar Danish Aliपुलिस मामले की जांच कर रही है।

samar india 3 Copy

Leave a comment