जरीफनगर में पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट,एक युवक की हालत गंभीर  

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

जरीफनगर में पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट,एक युवक की हालत गंभीर  

JAY KISHAN SAINI

दहेज

जरीफनगर में पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट,एक युवक की हालत गंभीर

1 महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई नामजद रिपोर्ट

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना जरीफनगर में पूर्व रंजिश के चलते ग्राम रसूलपुर कलां में लाठी डंडे एवं असलेह से लैस लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसको मरणासन्न अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैl

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर कला में पूर्व रंजिश के चलते

छविराम पुत्र किशनलाल के परिवार में नत्थू पुत्र मोती सोमवती पत्नी प्रकाश प्रकाश पुत्र पुन्नी ने लाठी डंडे एवं असलहा से लैस होकर परिजनों के साथ जमकर मारपीट की तथा पुत्र दीपक को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर परिजनों एवं ग्रामीणों की ललकार ने पर उपरोक्त लोग जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।

बदायूँ पुलिस

गंभीर रूप से घायल दीपक को उपचार वास्ते सीएचसी दहगवां ले जाया गया। जहां गंभीर हालत होने पर दीपक को चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छविराम ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 452/323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैl

रंजिश

सचिवालय

Leave a comment