उसहैत में सड़क किनारे खेल रही मासूम आई पिकअप की चपेट में- मौंत

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

उसहैत में सड़क किनारे खेल रही मासूम आई पिकअप की चपेट में- मौंत

JAY KISHAN SAINI

Updated on:

मासूम

उसहैत में सड़क किनारे खेल रही मासूम आई पिकअप की चपेट में- मौंत

हादसे को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक मय पिकअप के हुआ फरार

बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव हरेंडी में सड़क किनारे खेल रही मासूम को पिकअप वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। ड्राइवर वाहन के साथ मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की तहरीर पुलिस को दी है।

मासूम

हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के गांव हरेंडी के पास हुआ। गांव के ही धनीराम की 6 वर्षीय मासूमबेटी करिश्मा सड़क किनारे खेल रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने करिश्मा को चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और परिजन बच्ची को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

ड्राइवर को भगाने का आरोप:-सचिवालय पिता ने बताया कि उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों ने ड्राइवर को वहां से निकाल दिया। भीड़ भी ज्यादा नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि अगर उन लोगों से पूछताछ हो तो ड्राइवर का सही नाम और पता मिल सकता है। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a comment