तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर, माँ की मौके पर ही मौंत व बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल-

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर, माँ की मौके पर ही मौंत व बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल-

JAY KISHAN SAINI

Updated on:

हत्या

तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर

इस्लामनगर। दवा दिलाकर वापस गांव लौट रहे बाइक सवार मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार सुबह इस्लामनगर सहसवान मार्ग पर ग्राम लश्करपुर ओईया के समीप हुआ।

ग्राम नूरपुर पिनौनी निवासी शिक्षा मित्र सूर्येद पाल सिंह मां सरला देवी 65 वर्ष पत्नी स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह इस्लामनगर से दवा दिलाकर वापस गांव जा रहे थे।

जैसे ही बाइक सवार लश्करपुर ओईया गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे रात में बाइक में टक्कर मार दी संतुलन बिगड़ने पर बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इसके बाद दोनों को ट्रक ने रौंद दिया।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

हादसे में सरला देवीमाँकी मौके पर ही मौत हो गई। सरला देवी के तीन बेटे हैं

सबसे बड़े बेटे शिवेंद्र पाल सिंह बिजनौर के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। मझले बेटे शैलेंद्र पाल सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला महामंत्री वर्तमान समय में ब्लॉक अध्यक्ष हैं सबसे छोटे बेटे सूर्येद्र पाल सिंह शिक्षामित्र हैं।ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।चालक मौके से भाग निकला, जबकि हेल्पर को पुलिस ने पकड़ लिया।

माँ

इस संबंध में इस्लामनगर थानाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया महिला की ट्रक से माँ मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकामाँके बेटे की ओर से तहरीर आई है जिसके आधारसचिवालय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक ड्राइवर को तलाश किया जा रहा है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a comment