कार पर पलटा बालू लदा डंपर,तीन लोग हुए जख्मी

कार पर पलटा बालू लदा डंपर,तीन लोग हुए जख्मी

बालू से ओवरलोड था डंपर, एआरटीओ द्धारा चेकिंग की भनक लगने पर चालक ने दौड़ाया था डंपर

बदायूं। कल बुधवार सुबह बालू लदा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। कछला की ओर से बदायूं को निकले बालू लदे डंपर के चालक को जजपुरा मंदिर के पास एआरटीओ के चेकिंग करने की भनक लगी तो उसने डंपर बैक कर वापस उसी रास्ते पर दौड़ा दिया, जिस ओर से वह चला था। जिरौली के पास बेकाबू डंपर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसके बोनट पर पलट गया।

सरकारी रिजल्ट देखे

हादसे में कार सवार जिरौली निवासी अमित (20) घायल हो गए। डंपर चालक बदायूं निवासी शानू उर्फ पप्पू और हेल्पर अंजुम के भी चोटें आईं। राहगीरों ने कार में फंसे अमित को बाहर निकाला। सूचना के बाद अमित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल अमित को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।डंपर के घायल चालक और हेल्पर का निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है।कछला के पास चोरी-छिपे खनन का धंधा जोरों पर है।

तीन दिन पहले मुजरिया थाना पुलिस ने बालू लदी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा था।

पूछताछ के दौरान चालकों ने पुलिस को बताया कि वह कछला में सहसवान रोड स्थित गांवों के आसपास से खनन करके तड़के वाहन निकाल लाते हैं।बुधवार सुबह बालू से ओवरलोड जो डंपर पलटा, उसे कासगंज जिले में सोरों कोतवाली क्षेत्र में नगरिया के पास से लोड किया गया था।डंपर

सचिवालय

 

 

Leave a Comment