जिले में झमाझम बारिश के बाद सरकारी अस्पताल बना तालाब

जिले में झमाझम बारिश के बाद सरकारी अस्पताल बना तालाब,मरीज से लेकर कर्मचारियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

बदायूं। उझानी में मानसून की पहली झमाझम बारिश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को तालाब बना दिया। मरीजों की छोड़िए, यहां तो कर्मचारियों को भी अपने कक्ष तक जाने के लिए पानी से गुजरना पड़ा। ऐसा कोई पहली बार नहीं, बल्कि बारिश के दौरान हर साल देखने को मिलता है। मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक और अन्य डॉक्टर भी अपने कक्ष तक पहुंचने के लिए बारिश के पानी के बीच से होकर निकले। दरअसल, अस्पताल का परिसर मुख्य सड़क मार्ग के तल से करीब दो-ढाई फिट नीचे है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जब भी मामूली सी बारिश हो जाए तो पानी पूरे परिसर में भर जाता है।आपातकालीन कक्ष और महिला ओपीडी का भी कमोबेश ऐसा ही दिखा।

बृहस्पतिवार को मरीजों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम रही, लेकिन परिसर में पानी के बीच होकर जो भी मरीज निकला वह कुछ देर बाद छींकता नजर आया। मरीजों में बरामालदेव निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उसे अपने कपड़े समेट कर डॉक्टर के पास तक जाना पड़ा। महिलाओं को भी काफी दिक्कत हुई। अधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार ने बताया कि अस्पताल परिसर में सड़कें काफी पहले से क्षतिग्रस्त हैं। बूंदाबांदी के दौरान भी दिक्कत होती है। बरसात के पानी के निकास की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।

सरकारी रिजल्ट 2023

आज बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे से शुरू बरसात में बिजली सप्लाई को भी चपेट में ले लिया। उपकेंद्र परिसर में ट्रांसफॉर्मरों के आसपास बारिश का पानी भर गया। दोपहर में कर्मचारियों ने पंपसेट के जरिये पानी के विकास की व्यवस्था शुरू की लेकिन उसी दौरान फिर से बारिश होने लगी। पानी के विकास की व्यवस्था नहीं हो पाई।बारिश

सचिवालय

Leave a Comment