Trending NewsUttar Pradesh

हत्याकांड को अंजाम देने बाले दो हत्यारोपियों को पुलिस ने दबोचा

हत्या की वारदात में प्रयुक्त सरिया व डंडा बरामद।

हत्याकांड को अंजाम देने बाले दो हत्यारोपियों को पुलिस ने दबोचा- भेजा जेल

हत्या की वारदात में प्रयुक्त सरिया व डंडा बरामद।पुलिस

बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के बीच गांव में युवक की हत्या के मामले में नामजद दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त सरिया व डंडा आदि भी मिले हैं। आरोपियों का चालान करके  दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पुलिस

सहसवान बदायूँ पुलिस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

पुलिस ने ब्योर तिराहा के पास से जयप्रकाश व उसके बेटे राजीव को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जबकि इसके बाद उनकी निशानदेही पर लोहे का सरिया समेत डंडा बरामद कर लिया। आरोपियों ने कबूला कि खेत पर पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में उन्होंने युवक की पीटकर हत्या की थी। आरोपियों के खिलाफ लिखा-पढ़ी करने के बाद ही पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस

bulandshahr news

पानी को लेकर हुआ था विवाद:-सचिवालय

बिनावर इलाके के गांव ब्योर निवासी सर्वेंद्र की 12 मई की रात बीच गांव में पीटकर हत्या कर दी गई थी। सर्वेंद्र का आरोपियों से पानी को लेकर खेत पर विवाद हुआ था। जबकि सर्वेंद्र के वापस लौटते वक्त गांव में घेरकर आरोपियों ने उसे मार डाला था। एसएचओ बिनावर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की कई दिन से तलाश चल रही थी।

पुलिस

सटीक मुखबिरी पर उनकी टीम में शामिल एसएसआई राकेश कुमार, एसआई शैलेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रूमसिंह, कैलाश चंद्र व रामकुमार आदि ने आरोपियों की घेराबंदी के बाद उन्हें धर दबोचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button