Uttar Pradesh

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हुई नौ साल की सजा, कोर्ट ने पांच हजार रुपये का जुर्माना भी डाला –

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हुई नौ साल की सजा, कोर्ट ने पांच हजार रुपये का जुर्माना भी डाला –

बदायूं। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के करीब 11 साल पुराने मामले में नामजद एक आरोपी को स्पेशल जज ईसी एक्ट अखिलेश कुमार ने नौ साल के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी डाला गया है। एडीजीसी सुधीर कुमार मिश्रा के मुताबिक, एसओ बिसौली रनवीर सिंह ने 30 जुलाई 2012 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस टीम

 

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय

जुलाई 2012 में चार लोग युवक का अपहरण कर ले जा रहे थे,

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि चार-पांच बदमाश एक यूएसवी में बिसौली के एक लड़के का अपहरण करके ले जा रहे हैं। जल्दी की जाए तो सभी को पकड़ा जा सकता है।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गाड़ी को रोकने की कोशिश की

तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने दिनेश पंडित, रतीराम, मुकेश और सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ति निवासी मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली बदायूं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। सतीश उर्फ टिंकू ने कोर्ट में जुर्म स्वीकार करने का प्रार्थना पत्र दिया। इस पर बाकी लोग बरी कर दिए गए।

स्पेशल जज ईसी एक्ट अखिलेश कुमार ने पत्रावली पर मौजूद साक्ष्यों का अवलोकन किया।

कोर्ट ने अभियोजन की ओर से एडीजीसी सुधीर कुमार मिश्रा और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस को सुना। कोर्ट ने आरोपी सतीश उर्फ टिंकू को मुजरिम ठहराते हुए नौ साल के कारावास की सजा सुनाई है।पुलिस टीम

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button