पेड़ पर चाइनीज मांझे में फंसी चील,पशुप्रेमी ने चील को मांझे से निकालकर कराया मुक्त,  

पेड़ पर चाइनीज मांझे में फंसी चील,पशुप्रेमी ने चील को मांझे से निकालकर कराया मुक्त,

बदायूँ। नगर पालिका गेट के पास चील एक पेड़ में अटके चाइनीज मांझे में फंस गई। काफी देर फड़फड़ाने के बाद नहीं निकल सकी तो पशुप्रेमी वहां जा पहुंचे। नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को भी सूचना दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद वन विभाग समेत दमकल विभाग की टीम पुलिस के बुलावे पर पहुंची और लगभग घंटे भर के रेस्क्यू के बाद फंसी हुई चील को मांझे से निकालकर मुक्त कराया जा सका।

पूरा मामला सदर नगर पालिका गेट के पास का है। रविवार देर रात यहां एक चील पेड़ की घनी झाड़ियों व चाइनीज मांझे में फंस गई। आसपास के लोगों ने यह देखा तो वन विभाग को मामले की जानकारी दी।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सरकारी योजनाओं की जानकारी

वन विभाग स्टाफ की सूचना पर पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा भी मौके पर जा पहुंचे।

चील काफी ऊंचाई पर फंसी थी, ऐसे में विकेंद्र ने सदर कोतवाली की छह सड़का पुलिस चौकी के प्रभारी उपदेश कुमार को भी मौके पर बुला लिया। पेड़ पर चढ़ने के लिए इतनी बड़ी सीढ़ी कहां से लायी जाये। पशुप्रेमियों ने स्काई लिफ्ट मंगवाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन से सूचना दी तो उन्होंने कुछ देर बाद स्काई लिफ्ट भेजने का आश्वासन दिया। लिफ्ट नहीं आई तो चेयरमैन फात्मा रजा को भी कॉल की गई लेकिन उनका फोन भी रिसीव नहीं हुआ।

ऐसे में दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। इसके लिए दमकल विभाग की टीम को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंच गयी। दमकल विभाग की लंबी सीढियों को एक छत पर लगाकर पेड़ पर दूसरी सीढ़ी के जरिये पशुप्रेमी पेड़ के ऊपर गए और मांझा काटकर चील को आजाद किया।पशुप्रेमी

पशुप्रेमी

सचिवालय

 

Leave a Comment