निकाय चुनाव हार-जीत के गुणा-भाग में जुट रहे समर्थक-

(निकाय चुनाव) हार-जीत के गुणा-भाग में जुट रहे समर्थक-
बदायूँ। नगर पालिका का चुनाव संपन्न होने के बाद परिणाम आने में एक दिन का समय भले ही शेष हो लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक कुल हुये मतदान की संख्या को लेकर गुणाभाग करने में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल व सपा समर्थित रजनीश गुप्ता के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं।
तो वहीं कुछ लोग जीत के अंतर पर भी दाव लगा रहे हैं। इसी के साथ बसपा, कांग्रेस प्रत्याशी को कितने वोट मिलेंगे इस पर दाव खेला जा रहा है। गुरुवार को निकाय चुनाव का मतदान संपन्न हो गया।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
मतगणना में एक दिन का समय शेष है। जहां प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंट बनाने में व्यस्त हैं। वहीं समर्थक जातिगत गणना करते हुए जीत हार की गणना करने में जुटे रहे। हालांकि कल शनिवार को निकाय चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। राजनीति में रूचि रखने वाले लोग सचिवालय अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड सभासदों के वोटों की भी गणना कर रहे हैं।