Uttar Pradesh

शादी के दो माह बाद नवविवाहिता के जन्मी बेटी,अवसाद में आकर पति ने फंदे से लटकर दे दी जान

शादी के दो माह बाद नवविवाहिता के जन्मी बेटी,अवसाद में आकर पति ने फंदे से लटकर दे दी जान

बदायूँ। शादी के दो माह बाद नवविवाहिता के जन्मी बेटी से ससुराल पक्ष के लोग समेत पति हैरत में पड़ गया। पति ने परिजनों से दूरी बना ली और अवसाद में रहने लगा। शुक्रवार की देर रात पति ने लोकलाज के कारण फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जानकारी पर मायके से ससुराल पहुंची पत्नी ने ससुराल पक्ष पर ही पति की जान लेने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। देर शाम तक इस पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चंगासी का है। गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन के पिता भंवरपाल और मां का निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। माता-पिता का एकलौता बेटे होने का कारण वह अपनी 14 वर्षीय बहन के साथ रहता था। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक, 11 जून 2023 को सचिन की शादी बरेली निवासी एक युवती से कराई थी। उस दौरान परिवार के किसी भी व्यक्ति को युवती के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। साथ ही मायके पक्ष ने भी उसके गर्भवती होने की कोई बात ससुराल पक्ष को नहीं बताई थी।14 अगस्त को सचिन की पत्नी की प्रसव पीड़ा होने के कारण अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर मायके पक्ष ने उसे बरेली लाने को कहा। जिस पर सचिन अपनी पत्नी को बरेली छोड़कर घर लौट आया।

नवविवाहिता ने बरेली के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। यह बात जब सचिन को पता लगी तो उसके दिल को ठेस पहुंच गया।

दो माह के अंदर पत्नी के बेटी पैदा होने के कारण सचिन सदमे में आकर गुमशुम रहने लगा। वह परिवार के लोगों से भी दूर रहने लगा।शुक्रवार की रात को सचिन ने घर के कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने रिश्तेदारों व ग्रामीणों संग गांव में ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बदायूँ पुलिस

इसी बीच पति की मौत की जानकारी पर अपने परिजनों के साथ नवविवाहिता ससुराल पहुंच गई। जहां उसने सचिन के परिवार के लोगों पर ही पति की मौत का आरोप लगाकर हंगामा काटा है।हजरतपुर एसओ प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में दो माह में पत्नी के जन्मे बच्चे के कारण युवक ने अवसाद में आकर खुदकुशी की थी।नवविवाहिता

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button