नगर पालिका परिषद: 05 वार्डों में दूसरी बार लगातर निर्वाचित हुए सदस्य   

नगर पालिका परिषद 05 वार्डों में दूसरी बार लगातर निर्वाचित हुए सदस्य रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। नगर निकाय नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष…

नगर पालिका परिषद 05 वार्डों में दूसरी बार लगातर निर्वाचित हुए सदस्य

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर निकाय नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना उपरांत 5 वार्डों में सदस्य पद के एक निर्विरोध सदस्य सहित 5 सदस्य दूसरी बार लगातार सदस्य पद के रूप में निर्वाचित होकर पालिका परिषद सहसवान बोर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे|

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद बोर्ड सदस्य पद के रूप में वर्ष 2017 में वार्ड 5 मोहल्ला अकबराबाद नसरुल्लागंज से अकरम कुरैशी वार्ड 8 से शाकिर उर्फ मन्नान अंसारी वार्ड 14 से गुलशन जहां वार्ड 15 से मेजुर रहमान तथा वार्ड 18 मिर्धा टोला से शाहबुद्दीन निर्विरोध सदस्य पद के रूप में निर्वाचित हुए थे।

 

सचिवालयनगर पालिका परिषद सहसवान के नगर निकाय चुनाव में सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 5 अकबराबाद नसरुल्लागंज से अकरम वार्ड 8 मोहल्ला काजी से शाकिर उर्फ मन्नान अंसारी वार्ड 14 से गुलशन जहां वार्ड 15 से मेजुरउर रहमान ने सदस्य पद के लिए दोबारा मैदान में उतरे और निर्वाचित घोषित हुए जबकि  मिर्धा टोला वार्ड 18 से शाहाबुद्दीन दोबारा लगातार सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *