धोखाधड़ी कर लिए गए 50 हजार रुपए की रकम हड़पी,आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज-
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी एक भवन स्वामी ने किराएदार द्धारा धोखाधड़ी कर के लिए एक लाख रूपये की नगदी दिए जाने के उपरांत काफी कहासुनी के बाद पचास हजार रूपये वापस करके शेष पचास हजार रूपये की रकम न देने व उपरोक्त रकम हड़प जाने की थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी धनपाल पुत्र प्रकाश ने मकान में किराए पर रह रहे पुलिंदर सिंह ने एक लाख रूपये धोखाधड़ी करके ले लिए थे।
जो काफी कहासुनी के उपरांत उसने पचास हजार रूपये तो वापस कर दिए परंतु काफी समय बीत जाने के बाद शेष बची हुई पचास हजार रूपये की राशि पुलिंदर सिंह देने में आनाकानी कर रहा है प्रार्थना पत्र में बताया उपरोक्त पुलिंदर सिंह ने प्रार्थी की पचास हजार रूपये की रकम हड़प ली है। धनपाल सिंह ने पुलिंदर सिंह के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 406 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैl