देवर से शादी करने के बावजूद भी नहीं मिला न्याय,

देवर से शादी करने के बावजूद भी नहीं मिला न्याय,

ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज न मिलने पर की मारपीट घर से निकाला

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना मुजरिया के ग्राम धुरी नगला निवासी एक महिला ने सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खैरू निवासी ससुराल जनों पर सास ससुर सहित छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न के नाम पर किए जा रहे शोषण में कराया मामला दर्जl

थाना मुजरिया निवासिनी उपासना पत्नी गुड्डू ने थाना कोतवाली मुजरिया में नामजद कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम भवानीपुर खैरू निवासी गुरुदेव पुत्र मोहनलाल के साथ लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी वर्ष 2020 में पति गुरुदेव के विधुत करंट लगने से उनका नीचे का धड़ बेकार हो गया। उनके स्वास्थ्य के लिए मैंने उनकी काफी सेवा की। परंतु उनके साथ की गई सेवा निरर्थक साबित हुई वह सही नहीं हो सके।

तो मेरे ससुर मोहनलाल सास कस्तूरी ने कहा तुम अपने देवर गुड्डू के साथ शादी कर लो क्योंकि गुड्डू भी शादी के लिए जवान है।मैंने काफी इंकार किया।

परंतु उपरोक्त लोग नहीं माने उपरोक्त लोगों ने मेरी शादी देवर गुड्डू से करा दी कुछ समय तक तो गुड्डू के साथ पारिवारिक संबंध अच्छे चलते रहे परंतु कुछ दिनों के उपरांत पति गुड्डू ससुर मोहनलाल सास कस्तूरी देवर शिशुपाल विकास ननंद मधु ने दहेज की मांग शुरू कर दी। तथा कहा कि वह अपने घर से एक मोटरसाइकिल एवं नगदी लेकर आए प्रार्थिनी ने अपने ससुराल वालों को काफी समझाया उसके माता-पिता की दयनीय हालत है। तथा वह काफी वृद्ध हैं परंतु उपरोक्त लोग नहीं माने इसी दौरान प्रार्थनीय गर्भवती हो गई तो उन्होंने उसे जबर्दस्ती गर्भपात की दवा खिला दी। जिससे उसे गर्भपात हो गया।

बदायूँ पुलिस

उपरोक्त लोगों ने प्रार्थिनी को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर घर से बाहर कर दिया।प्रार्थिनी वर्तमान में अपने पिता स्वर्गीय वीरेंद्र निवासी ग्राम धुरी नगला थाना मुजरिया निवास कर रही है। उपासना पति गुड्डू पुत्र मोहनलाल ससुर मोहन लाल पुत्र  नामालूम देवर शिशुपाल विकास निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना कोतवाली सहसवान ननंद मधु पति ना मालूम निवासी ग्राम देहगवा को नामजद कराते हुए 6 लोगों के विरुद्ध धारा 498 ए 313/323/506 ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कराया है| पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

देवर

दहेज की मांग

Leave a Comment