थाना कोतवाली में दिनों-दिन दहेज उत्पीड़न के बढ़ रहे मामलों से शासन प्रशासन चिंतित।

थाना कोतवाली में दिनों-दिन दहेज उत्पीड़न के बढ़ रहे मामलों से शासन प्रशासन चिंतित।

दो और दहेज उत्पीड़न के मामले दर्ज सास,ससुर बनाए गए अभियुक्त।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली के ग्राम डकारा पुख्ता तथा दूसरी ग्राम टोटपुर करसरी निवासी दो महिलाओं ने थाना कोतवाली में दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

थाना कोतवाली में लिखाई गई नामजद रिपोर्ट में ग्राम टोटपूर करसरी निवासी बबिता पत्नी गोविंद पुत्री वीरपाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी शादी 8 वर्ष पूर्व चंदौसी के गणेश कॉलोनी निवासी गोविंद के साथ हुई थी पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। परंतु शादी के बाद से ही पति गोविंद ससुर ऋषिपाल सास ईसा जेठानी रीना आदि लोग उसका उत्पीड़न करने लगे शादी के बाद से ही उपरोक्त लोगों ने चार पहिया वाहन बुलेट मोटरसाइकिल की मांग प्रारंभ कर दी। न देने पर उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया।

दहेज

उत्तर प्रदेश पुलिस

बबीता ने थाना कोतवाली में धारा 498a 323 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामले की नामजद रिपोर्ट 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है।

तथा पीड़ित बबीता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है। वही ग्राम डकारा पुख्ता निवासी लक्ष्मी ने पति राजेंद्र अनिकेत सरवन नीलम गुड्डू देवी वेद प्रकाश सत्यपाल के विरुद्ध अबोध पुत्र के साथ दहेज की मांग को लेकर की जा रही मारपीट उत्पीड़न को लेकर धारा 498a/323/504 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने लक्ष्मी व उसके पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच अनिल कुमार राणा उपनिरीक्षक को प्रभारी निरीक्षक ने सौंपी है।

सचिवालय

दहेज

 

 

 

Leave a Comment