Uttar Pradesh

दहेज उत्पीड़न की पति सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज,

दहेज उत्पीड़न की पति सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। ग्राम समदा निवासिनी एक युवती ने 3 वर्ष पूर्व हुई शादी के उपरांत ससुरालजनों द्धारा दहेज उत्पीड़न के नाम पर प्रताड़ित करने  पति सास-ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

थाना कोतवाली में नामजद दिखाई रिपोर्ट में उर्मिला पत्नी अतर सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर ढोलना जनपद कासगंज हाल निवासी ग्राम समदा थाना कोतवाली सहसवान ने बताया उसकी शादी 3 वर्ष पूर्व ग्राम फिरोजपुर ढोलना जनपद कासगंज निवासी अतर सिंह पुत्र चोब सिंह के साथ हुई थी। तथा पिता ने सामर्थ्य से अधिक शादी की थी व दान दहेज दिया था|

परंतु प्रार्थिनी के ससुराल वाले उपरोक्त दहेज से नाखुश थे वह कहते हैं।

दो लाख रूपये और एक मोटरसाइकिल लेकर आओ तभी हम तुम्हें घर रखेंगे नहीं तो हम अतर सिंह की दूसरी शादी कर लेंगे। अतर सिंह की बातों का ससुर चोब सिंह देवर बीरपाल बंटू नंद कुमारी मीरा भरपूर समर्थन करते हैं।उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर दो लाख रूपये तथा मोटरसाइकिल की मांग करते हुए लड़का को घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया तथा कहा कि जब तक मांग पूर्ण नहीं होती तब तक हम तुम्हें घर में नहीं रखेंगेl

दहेज

बदायूँ पुलिस

उर्मिला द्धारा थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने पति अतर सिंह ससुर चौक सिंह देवर बीरपाल बंटू नंद कुमारी मीरा के विरुद्ध धारा 498/323/506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैlदहेज

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button