पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज हुई नामजद रिपोर्ट-

पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज हुई नामजद रिपोर्ट-

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना जरीफनगर में ग्राम मोहम्मदपुर कुड़ई की एक महिला ने ग्राम भीकमपुर जैनी थाना रजपुरा तहसील गुन्नौर जनपद संभल निवासी 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है|

ग्राम मोहम्मदपुर कुड़ई निवासी महिला राजबाला पुत्री दानवीर ने थाना जरीफनगर में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी वर्ष 2018 को ग्राम भीकमपुर जैनी थाना रजपुरा तहसील गुन्नौर जनपद संभल निवासी छोटे पुत्र वीरपाल के साथ हुई थी उसके दो छोटे बच्चे हैं।

बदायूँ पुलिस

दहेज

शादी के बाद से ही पति सास मारपीट करते हुए दहेज की मांग करने लगे।

तथा कहने लगे कि अगर तुम्हारे परिवार वाले मोटरसाइकिल और अंगूठी सोने की नहीं दे देते हैं। तो हम तुम्हें घर में नहीं रख सकते तुम्हें अगर घर में रहना है। तो उपरोक्त दहेज का सामान लेकर आओ नहीं तो हम छोटे की दूसरी शादी कर लेंगेl

जिस पर उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर पति छोटे पुत्र वीरपाल वीरपाल न मालूम मनका वीरपाल पिंकी पत्नी मुकेश सीमा पत्नी वीरपाल ने एक राय होकर मारपीट की तथा 5 जुलाई 2023 को घर से धक्के देकर बाहर कर दिया। तब से प्रार्थना अपने पिता दानवीर के घर ग्राम मोहम्मदपुर कुड़ई अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही है। राजबाला ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धारा 498a तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।दहेज

दहेज की मांग

Leave a Comment