सहसवान। थाना मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत सहसवान कछला मार्ग सीमा पर स्थित एक ग्राम में एक झोलाछाप चिकित्सक दुकान खोलकर दुकान के पड़ोस में ही एक मकान किराय पर रहने लगा तथा मकान मालिक की नाबालिक पुत्री को लेकर फरार हो गया।फरार होते ही युवती के परिजनों ने जब चिकित्सक से मोबाइल पर संपर्क किया तो वह युवती को वापस करने का आश्वासन देने लगा आश्वासन के बाद भी जब उसने युवती को वापस नहीं किया

 

 

तब युवती के भाई ने थाना मुजरिया में आरोपी झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नाबालिक पुत्री के भाई ने बताया की थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रफ़ियाबाद निवासी यूसुफ मोहम्मद पुत्र शहजाद बक्श ग्राम में क्लीनिक खोलकर चिकित्सा का काम करने लगा उसे अपना मकान किराए पर दे दिया किराए पर मकान देने के बाद वह मेरी नाबालिक बहन जिसकी आयु 17 वर्ष है। पति गया था बहार मजदूरी करने….पत्नी प्रेमी के साथ बाइक पर बैंठकर हुई फरार

 

 

बहला फुसलाकर भाग ले गया।जब मोबाइल पर झोलाछाप चिकित्सक यूसुफ मोहम्मद से संपर्क किया

Badaun news:घर में किराए पर रह रहा झोलाछाप चिकित्सक....मकान मालिक की नाबालिक पुत्री को लेकर हुआ फरार
Badaun news:घर में किराए पर रह रहा झोलाछाप चिकित्सक….मकान मालिक की नाबालिक पुत्री को लेकर हुआ फरार

तो उसने कहा कि मैं दो-चार दिन में उसे वापस कर दूंगा परंतु समय अवधि व्यतीत हो जाने के बाद उसने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया प्रार्थी को यूसुफ मोहम्मद से अब कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।जिससे लगता है।कि वह उसकी नाबालिक बहन के साथ कोई बड़ा हादसा कर सकता है।पीड़ित ने आरोपी यूसुफ मोहम्मद के विरुद्ध थाना मुजरिया में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी हैl Official Webside up

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment