Uttar Pradesh

ट्राली में जैक लगाते समय हुआ हादसा- युवक की मौके पर ही मौंत

परिजनों ने सगे साले पर लगाया जैक हटाने का आरोप, पुलिस ने पीएम को भेजा शव

ट्राली में जैक लगाते समय हुआ हादसा

परिजनों ने सगे साले पर लगाया जैक हटाने का आरोप, पुलिस ने पीएम को भेजा शव

सहसवान। सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में टायर बदलते समय जैक फिसलने से ट्रॉली युवक के ऊपर गिर गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसके साले पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव सुल्तानगढ़ निवासी 33 वर्षीय हकीकत पुत्र नवी अहमद दो साल से अपनी ससुराल सहसवान क्षेत्र के गांव बसौलिया में रहा था। शनिवार की शाम पांच बजे गांव बसौलिया से वह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कहीं जा रहा था। उसके साथ उसका साला मोअज्जम भी था।

इसी दौरान ट्रॉली का टायर पंक्चर होने पर हकीकत ने टायर बदलने के लिए ट्रॉली में जैक लगाया। किसी तरह से जैक फिसल गया, इससे ट्रॉली हकीकत के ऊपर गिर गई। ट्रॉली ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई।

जैक

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी तो वह संभल से सीधा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि हकीकत की पत्नी परिवार में झगड़ा करती थी, इसलिए हकीकत उसको लेकर अपनी ससुराल में आ गया था।

सचिवालय

मृतक के परिजनों ने हकीकत के साले पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button