Trending News

कार चालक की मौंत का मामला :कार चालक की ऑडियो आई सामने,दोस्त से कहा कि घरवालों से कह देना, मुझे जहर देकर मार डाला

कार चालक की ऑडियो आई सामने,दोस्त से कहा कि घरवालों से कह देना, मुझे जहर देकर मार डाला

दिल्ली से विदा कराकर लौटे कार चालक की मौंत का मामला

कार चालक की ऑडियो आई सामने,दोस्त से कहा कि घरवालों से कह देना, मुझे जहर देकर मार डाला

बदायूं। उझानी में परिचित की पत्नी की दिल्ली से विदाई कराकर लौटे ड्राइवर विकास यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिचित लोग उसे लेकर निजी क्लीनिक पर भी गए, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। यह देख दो लोग भाग गए, लेकिन आरोपियों में एक युवक को दबोच लिया गया।

 

 

मृतक कार चालक विकास यादव सहसवान थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा निवासी सौदान सिंह का पुत्र था।

वह अपनी ईको कार खुद ही चलाता था। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी दुर्वेश ने अपनी पत्नी की विदा कराने को उसकी कार बुक की थी। इसके बाद वह विदा कराकर शुक्रवार देर शाम फुलासी लौट आया। बताते हैं कि रात में अचानक ही हालत बिगड़ने पर दुर्वेश समेत तीन लोग उसे लेकर सुकटिया गांव में निजी क्लीनिक पर पहुंचे। इलाज शुरू होने से पहले ही विकास की मौत हो गई।इसके बाद भनक लगते ही पिता सौदान समेत परिवार के कई लोग सुकटिया पहुंचे तो विकास का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए।

 

 

बदायूँ पुलिस

पिता समेत परिजनों ने कार चालक विकास की पिटाई से मौत बताकर हंगामा कर दिया। उसी दौरान अफरातफरी के माहौल में दो युवक मौके पर भाग गए। मृतक के परिजनों ने एक युवक को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।चालक

मृतक कार चालक के पिता ने बताया कि कार चार हजार रुपये में बुक की गई थी। विकास को दो हजार रुपये ही दिए गए। बाकी के रुपये मांगने पर ही आरोपियों ने विकास की पिटाई की। पिता की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।विकास की मौत के बाद उसके दोस्त के मोबाइल फोन के जरिये एक ऑडियो सामने आई है।

 

 

किसी सुधाकर का नाम लेकर कहा जा रहा है कि मेरे घर जाकर कह देना कि उसकी गाड़ी रोक ली गई है।उसे जहर देकर मार डाला गया है। ऑडियो को लेकर मृतक के पिता की मानें तो आवाज उसके बेटे विकास की है। विकास को जहर भी दिया गया था। चर्चा में एक महिला का नाम भी चल रहा है। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि बुकिंग के रुपयों को लेकर विवाद हो गया था।चालक

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button