घर का निर्माण कार्य करा रहे परिजनों को मारपीट कर किया घायल,
सहसवान। थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम दानपुर में घर का निर्माण करा रहे दंपत्ति सहित 4 लोगों को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें 4 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। मामले की चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एक महिला सहित 3 लोग घायल मामले की 4 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज-
जानकारी के मुताबिक ग्राम दानपुर में विजेंद्र पुत्र सरदार सिंह अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे कि तभी पड़ोसी शिवनारायण प्रेमपाल पुत्र राजाराम किरण पाल पत्नी शिवनारायण गुड्डू पत्नी शिवनारायण ने लाठी-डंडों से शाम 5 बजे के लगभग दंपत्ति पर हमला बोल दिया जिसमें विजेंदर व उसकी पत्नी सोमवती एक भाई सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें 3 लोगों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां भेजा गया है।
विजेंद्र ने थाना जरीफनगर में 4 लोगों के विरुद्ध धारा 324/323/504 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।