मुर्गी के चूजों से भरे कैंटर चालक को आई झपकी,खड़े वाहन में मारी टक्कर
हजारों चूजों की हुई मौंत,टक्कर लगने से वाहन हुए क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। मेरठ बदायूँ राज्य मार्ग पर ग्राम सिलहरी के मंदिर के निकट तड़के सुबह गुन्नौर की तरफ से आ रही मुर्गी के बच्चों से भरी कैंटर गाड़ी के चालक को अचानक आई नींद के झोंके के चलते गाड़ी मंदिर के पास पूर्व से रुके हुए वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वाहन में सवार हजारों की तादाद में मुर्गी के चूजे की मौत हो गई तथा दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गएl
टक्कर इतनी जबरदस्त थी।कि दोनों गाड़ी आमने सामने से क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ी में भरे मुर्गी के हजारों बच्चे मौत के मुंह में समा गएl

कैंटर वाहन में रखें चूजो के डिब्बे कई-कई मीटर दूर जा गिरे।
वही घटनास्थल से कई कई मीटर दूर भारी तादाद में मुर्गी के चूजे चिल्लाते हुए इधर-उधर दौड़ते हुए सड़कों पर नजर आए। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और जैसे-तैसे चूजों को पकड़-पकड़कर एकत्रित किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।घटना से काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहाl तथा दोनों ही वाहनों के स्टाफ को कोई खरोच तक नहीं आईl