बिल्सी में सीमेंट व्यापारी पर एसडीएम ने जमकर बरसाए थप्पड़,सीसीटीवी में कैद हुई घटनाक्रम की फूटेज

बिल्सी में सीमेंट व्यापारी पर एसडीएम ने जमकर बरसाए थप्पड़,सीसीटीवी में कैद हुई घटनाक्रम की फूटेज बदायूं। जिले के बिल्सी में सीमेंट व्यापारी की दुकान…

बिल्सी में सीमेंट व्यापारी पर एसडीएम ने जमकर बरसाए थप्पड़,सीसीटीवी में कैद हुई घटनाक्रम की फूटेज

बदायूं। जिले के बिल्सी में सीमेंट व्यापारी की दुकान पर गए एसडीएम ने किसी बात पर व्यापारी पर जमकर थप्पड़ बरसाए। पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गुरुवार को व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम को बिल्सी से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया, साथ ही मामले की जांच एडीएम एफआर को दी गई है।

मोहल्ला संख्या छह निवासी सीमेंट व्यापारी मोहित वार्ष्णेय पुत्र पन्नालाल का कहना है कि बीती बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाईपास मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठान के काउंटर पर बैठकर कैश का मिलान कर रहा था। इसी दौरान एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय अपने अर्दली और दो होमगार्ड के साथ वहां आए और उससे बदरपुर की गाड़ी के बारे मे पूछताछ करने लगे। उसने अपने प्रतिष्ठान पर हाल ही में कोई गाड़ी न उतरने की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा।

सरकारी रिजल्ट देखे

आरोप है कि इस पर एसडीएम ने उसकी बात न सुनकर गाली देते हुए उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।

व्यापारी का कहना है कि एसडीएम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठाकर तहसील ले गये। तहसील ले जाकर उसे छोड़ दिया और जब वह घर जाने लगा तब उसे फिर पकड़कर पीटा। इस कारण उसे काफी चोट आई।दुकान में हुआ पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गया। शाम को व्यापारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर एसडीएम को बिल्सी से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया, साथ ही मामले की जांच एडीएम एफआर को सौंपी गई है। व्यापारी के साथ हुई इस घटना से अन्य व्यापारियों में भी काफी रोष है।

बदरपुर के ओवरलोड वाहन को लेकर चेकिंग करने के लिए बिल्सी बाईपास मार्ग स्थित एक दुकान पर गए थे। पूछताछ करने पर व्यापारी ने स्टाफ के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी, जिसके बीच-बचाव में एक-दो हाथ व्यापारी के लग गया होगा। -जीत सिंह राय, एसडीएम बिल्सीएसडीएम

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *