Uttar Pradesh
खातों से रुपये निकालने के शक में एसओजी ने चार युवकों को उठाया

खातों से रुपये निकालने के शक में एसओजी ने चार युवकों को उठाया
बदायूं। डेबिट कार्ड बदलकर खातों से रुपये निकालने वाला गिरोह पिछले दिनों पकड़ा गया था। बावजूद इसके खातों से रुपये चोरी करने की घटनाएं सामने आईं। अब एसओजी ने बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मई और बसई में छापा मारकर चार युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
डेबिट कार्ड बदलकर खातों से रुपये निकालने का है आरोप
बृहस्पतिवार को गांव मई में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान टीम वहां पहुंची। सादा वर्दी में पहुंची टीम ने जब दो युवकों को उठाया तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने एसओजी प्रभारी से पूछा तो वह पूछताछ के लिए युवकों को हिरासत में लेने की बात कहते हुए वहां से चले गए।इसके बाद बसई गांव से भी दो युवकों को उठाया गया।

एसओजी गोपनीय स्थान पर चारों युवकों से बातचीत कर रही है।
एसओजी को शक है कि डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने की घटनाओं में वह चारों भी शामिल हैं। इस संबंध में बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला का कहना है कि टीम अपने स्तर से ही कार्रवाई करती है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है।

