जेल गया रिश्वत खोर एपीओ,एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था,

जेल गया रिश्वत खोर एपीओ,एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, बदायूं। सहसवान ब्लॉक में रिश्वत लेते पकड़े गए एपीओ अनुपम शर्मा…

जेल गया रिश्वत खोर एपीओ,एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था,

बदायूं। सहसवान ब्लॉक में रिश्वत लेते पकड़े गए एपीओ अनुपम शर्मा को मंगलवार दोपहर बरेली में जेल भेज दिया गया। साथ ही इस संबंध में उझानी कोतवाली में दर्ज एफआईआर की विवेचना भी बरेली स्थानांतरित कर दी गई।दहगवां ब्लॉक में तैनात एपीओ अनुपम शर्मा सोमवार को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। वह काफी समय से मालपुर ततेरा गांव की प्रधान सुशीला से बाउंड्रीवॉल का भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने करीब दो साल पहले उच्च प्राथमिक विधालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया था। यह कार्य मनरेगा योजना के तहत हुआ था। तब से उनका 2.96 लाख रुपये अटका हुआ था।

प्रधान और उसके पति संतोष कुमार ने कई बार एपीओ अनुपम शर्मा से भुगतान कराने को कहा था।

लेकिन वह उस पर 13 प्रतिशत कमीशन की मांग करता रहा। उसने पिछले दिनों कहा था कि जब तक 18 प्रतिशत कमीशन नहीं दोगे तो भुगतान 18 जुलाई तक खाते में नहीं आएगा। थकहार कर संतोष कुमार ने सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी।
इस पर एंटी करप्शन विभाग की टीम ने सोमवार को बदायूं आकर अपना जाल बिछा दिया।योजना के मुताबिक संतोष ने एपीओ को कॉल की। तभी उसने संतोष को सहसवान ब्लॉक में बुला लिया। जैसे ही संतोष ने उसे 20 हजार रुपये दिए कि एंटी करप्शन विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया।

एपीओ

सरकारी रिजल्ट देखे

इस संबंध में एपीओ के खिलाफ उझानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। रात भर उसे कोतवाली में रखा गया। हालांकि टीम रात को बरेली चली गई। सुबह उझानी पुलिस एपीओ को बरेली ले गई। वहीं से एंटी करप्शन टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया और उसे न्यायालय में पेश किया। फिर न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
उझानी कोतवाली के एसएसआई सुमित शर्मा ने बताया कि इस संबंध में दर्ज विवेचना भी बरेली ट्रांसफर कर दी गई है। अब वहीं से इसकी विवेचना होगी।एपीओ

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *