इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पर उपभोक्ता पति को कम वजन का सिलेंडर देने पर जमकर काटा हंगामा।

इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पर उपभोक्ता पति को कम वजन का सिलेंडर देने पर जमकर काटा हंगामा।

सहसवान। नगर के मोहल्ला मिर्धा टोला निवासी कमलेश पत्नी नरेश चंद्र इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता है। पत्नी के कहने पर नरेश गैस सिलेंडर लेने के लिए जहांगीराबाद चौराहे पर पहुंचे जहां गोदाम प्रभारी ने कम बजन का सिलेंडर दे दिया जिस पर नरेश ने उपरोक्त सिलेंडर में गैस कम होने की आशंका के चलते सिलेंडर का वजन कराया जो मानक से लगभग 3 किलो ग्राम कम था।

इंडैन गैस ऑनलाईन गैस बुकिंग

जिस पर उपभोक्ता का पति नरेश तुरंत गोदाम पर पहुंचा सिलेंडर में कम होने की जैसे ही शिकायत की गई गोदाम प्रभारी एवं उसके गुर्गों ने उपभोक्ता के पति को हड़काना शुरू कर दिया जिस पर उपभोक्ता का पति नरेश ने जमकर हंगामा काटा नरेश की आवाज सुनकर भारी तादाद में लोग गोदाम पर पहुंच गए और जैसे-तैसे मामले को शांत कराया नरेश का आरोप है गोदाम प्रभारी ने जितने भी सिलेंडर तो ले सभी सिलेंडरों में गैस की मात्रा कम पाई गई।

नरेश ने पेट्रोलियम राज्यमंत्री को पत्र भेजकर इंडेन गैस एजेंसी सहसवान द्धारा उपभोक्ताओं को डिलीवरी के समय दिए जा रहे सिलेंडर में गैस की मात्रा कम दिए जाने की शिकायत करते हुए एजेंसी स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इंडेन गैस

सचिवालय

 

 

 

Leave a Comment