किसान की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
इस्माइलपुर मेवड़ी गांव में लाठी-डंडे व फावड़े मारकर कर दी थी किसान की हत्या।
मुजरिया। थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मेवड़ी गांव में हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।
रविवार शाम इस्माइलपुर मेवड़ी गांव में 56 वर्षीय किसान लालाराम की लाठी-डंडों और फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी। किसान लालाराम अपने भाइयों और उनकी पत्नियों के साथ खेत पर बाजरा की फसल काट रहे थे। इसी दौरान आरोपी ऋषिपाल, एहलकार, दुर्वेश और मुनीश ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने पहुंच गए।
उन्होंने खेत जोतना शुरू कर दिया। लालाराम उसके परिवार वालों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें लालाराम और उसके भाई राजेश को गंभीर तो महिलाओं को मामूली चोटें आईं। बाद में लालाराम की जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में लालाराम के भाई विजय सिंह ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
बुधवार सुबह पुलिस ने कौल्हाई पेट्रोल पंप के नजदीक से आरोपी ऋषिपाल और एहलकार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक फरसा, भाला भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। नामजद आरोपियों दुर्वेश और मुनीश की अब भी पुलिस को तलाश है।