सट्टे के विरोध में युवक की हत्या,पुलिस कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

सट्टे के विरोध में युवक की हत्या,पुलिस कार्य प्रणाली पर उठे सवाल एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर वहीं…

सट्टे के विरोध में युवक की हत्या,पुलिस कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

वहीं हाईवे पर जाम लगाने बाले 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बदायूं।सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल निवासी दिवाकर की शुक्रवार को सट्टे का विरोध करने पर पीटकर हत्या कर दी गई थी।दिवाकर की मौत शनिवार सुबह हुई थी। इसके बाद परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर बदायूं-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया था। इस मामले में एसएसपी ने देर रात लालपुल चौकी इंचार्ज हरी मोहन, चौकी इंचार्ज मीराजी और हेड कांस्टेबल गौतम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं हाईवे पर जाम लगाने के मामले में भी पुलिस ने 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।युवक की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे।लोग पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगा रहे थे। कारण, दिवाकर का परिवार पिछले एक माह से लगातार सटोरियों की शिकायत पुलिस से कर रहा था, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी।

युवक की हत्या के बाद जब शनिवार को पीड़ित परिवार ने बदायूं-मथुरा हाईवे पर जाम लगाया तो अधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शनिवार देर रात एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने लालपुर चौकी इंचार्ज हरी मोहन, मीराजी चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह और हेड कांस्टेबल गौतम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

मीराजी चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह अब से पहले लालपुल चौकी इंचार्ज थे। हाल में ही उन्हें वहां से हटाकर मीराजी चौकी का इंचार्ज बनाया गया था। इसी के चलते उन्हें भी लाइनहाजिर किया गया है। वहीं पुलिस का आरोप है कि लोगों ने जाम लगाने के दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की और गाली गलौज भी की। इस मामले में पुलिस ने 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।समर इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *