Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: मात्र 10 हजार में घर लाएं ये दमदार स्कूटर!

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत 87,220 रुपए से शुरू होती है और इसे केवल 10,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा…

Yamaha

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत 87,220 रुपए से शुरू होती है और इसे केवल 10,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। यह स्कूटर 125cc इंजन, 71.33 kmpl का माइलेज, USB चार्जिंग पोर्ट, स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, एलॉय व्हील्स और 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस है।

 

कीमत और फाइनेंस ऑफर

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,220 रुपए से स्टार्ट हो जाती है और इसका टॉप वैरियंट खरीदने के लिए 97,320 रुपए देने पड़ते हैं। लेकिन अब यही यामाहा स्कूटर आप सिर्फ 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 89,531 रुपए का 3 साल के लिए लोन देता है। यह लोन आपको हर महीने 2876 की ईएमआई किस्त देकर चुकाना होगा।

 

स्कूटर का इंजन और माइलेज

यामाहा के इस दमदार स्कूटर के अंदर 125cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 2 वाल्व 4 स्ट्रोक SOHC इंजन लगा हुआ है जो 10.3 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8.2 Ps की पिक पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहता है। इस इंजन के साथ आपको V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इस यामाहा स्कूटर को आप 91 kmph की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। वही बात करें इसके माइलेज की तो यह यामाहा स्कूटर 71.33 Kmpl पर का माइलेज देने में सक्षम रहता है।

 

स्कूटर के फीचर

इस यामाहा स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, शटर लॉक, पोजीशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21L अंडरसीट स्टोरेज, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

 

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन

यामाहा रेजर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि इसके पीछे वाली साइड यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। वही बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे वाली साइड ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है वही पीछे वाली साइड बीच में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस यामाहा स्कूटर में एलॉय व्हील्स भी लगे हुए मिल जाते हैं।

 

 

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Visit Official Website

 

 

Yamaha RX100: क्या होगा इंजन, फीचर्स और कीमत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *