महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर परिचित से तीन लाख रुपये ठगे
पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो महिला ने मारपीट कर जान से मार देने की थी धमकी
धोखाधड़ी करके रुपये ऐंठने वाली महिला तथा मकान स्वामी के विरुद्ध पीड़ित ने मामले की नामजद कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
बदायूं।बदायूं जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सराय फकीरी निवासी राजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी दुकान मंडी समिति के निकट है जहां पड़ोस में रहने वाली महिला नीतू पुत्री स्वर्गीय सुरेश पाल सिंह के घर आना जाना था।जिस कारण नीतू ने अपने प्रभाव के बल पर उसे बताया कि उसके अधिकारियों से अच्छे संबंध है।वह किसी की भी नौकरी लगवा सकती है।अगर किसी को नौकरी लगवाने हो तो बता देना राजेश कुमार ने अपने एक परिचित की पुत्री की नौकरी लगवाई जाने के लिए उपरोक्त नीतू को जानकारी दी।जिस पर नीतू ने ₹300000 मांगे जिसमें उसे 260000 रुपए कैश तथा 40 हजार रुपये दे दिए गए कुल मिलाकर नीतू पर ₹300000 पहुंच गए जब कुछ दिन बीत गए तो पीड़ित ने उपरोक्त नीतू से रिश्तेदार की पुत्री की नौकरी के संदर्भ में बात की जिसका उसने सही जवाब नहीं दिया टालमटोल करती रही प्रार्थी ने जब ज्यादा कुछ कहा तो उसने अपने मकान स्वामी राजेश्वर के साथ उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी दी।
पीड़ित ने पत्र में बताया कि उपरोक्त महिला नीतू काफी जलशाज है उसने ₹300000 के स्थान पर मात्र ₹40000 स्टांप पर लिख कर दिए हैं।क्योंकि उसने स्टांप प्रार्थी से ले लिया था।बोली मैं लिख कर दे दूंगी जिस पर प्रार्थी ने विश्वास कर लिया।
पीड़ित राजेश कुमार ने पत्र में बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी महिला के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 398 धारा 420,406,504, में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।इस बाबत आरोपी महिला से पक्ष जानने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका। मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी