पति की खरीदी गई संपत्ति पर विवाद करने का पत्नी ने लगाया आरोप
घर के अंदर प्रवेश करते समय आरोपियों ने की मारपीट कमरे में बंद होकर बचाई जान
आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए कमरे के पास पड़े कबार में लगाई आग
पीड़िता ने तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज
बदायूं।जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम भभी पुर निवासी संगीता रस्तोगी पत्नी नरेश चंद्र थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति ने ग्राम करणपुर में भगवान सिंह पुत्र बाबू सिंह ठाकुर निवासी से पांच दुकानें दो गोदाम 28 सितंबर संपत्ति का बैनामा रजिस्ट्री करा कर खरीदी थी वह उपरोक्त स्थान पर बच्चों के साथ रह रही है।

सुबह 10:00 बजे के लगभग वह अपने घर पर जा रही थी तो ग्राम करणपुर के ही बादल अमित अरविंद पुत्र मिस्टर पाल सिंह प्रिंस पुत्र अरविंद ने उसके ऊपर एक राय होकर ई, पत्थर रोड़े फेंकने शुरू कर दिए।जिससे वह घायल हो गई और उसने भाग कर अपने कमरे में पहुंची जिसे उसने बंद कर दिया बाद में आरोपियों ने कमरे के पास भारी तादाद में रखा हुए कवार फूस में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आग लगा दी आग़ की लपटों को देखकर राहगीर एवं परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावर उन्हें जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 216 धारा 318/4, 125,115/2, 126/2 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायल पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबियापुर भेजा है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी
Like this:
Like Loading...
Related