प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने West Bengal में अवैध रेत तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में सोमवार को 22 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोलकाता झाड़ग्राम और नदिया जिलों में की गई। झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर में व्यवसायी शेख जहीरुल अली के घर पर भी छापेमारी हुई। ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।
West Bengal BJP की कार्रवाई, 4 पदाधिकारी अस्थायी रूप से निष्कासित
West Bengal
जानकारी के अनुसार, झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर में शेख जहीरुल अली नामक एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा कोलकाता से सेट बेहाला में एक कंपनी के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई है, जो कथित तौर पर अवैध रेत कारोबार से जुड़ी है।

