घटतौली की शिकायत करने गए थे थाने…थाने में बैंठे ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

घटतौली की शिकायत करने गए थे थाने…थाने में बैंठे ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज बदायूं।गन्ने की घटतौली …

Read more

घटतौली की शिकायत करने गए थे थाने…थाने में बैंठे ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।गन्ने की घटतौली की शिकायत करने गए ग्रामीण को उसे हैत थाने में गुँरगौ के साथ बैंठे ग्राम प्रधान ने पीड़ित को पुलिस के सामने ही की गाली गलौज जान से मार देने की दी धमकी पीड़ित ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज। पुलिस ने धारा 352 504 506 में की रिपोर्ट दर्ज।
थाना उसेहत प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम हाफिज नगला निवासी राजाराम पुत्र अर्जुन ने बताया कि वह गन्ना घटतौली की शिकायत करने थाने पर गया था जहां ग्राम दलेल नगर के प्रधान यादवेंद्र शाक्य कई लोगों के साथ थाने पर बैंठे हुए थे।मेरे थाने पर उठते ही उपरोक्त प्रधान गाली-गलौज करने लगे तथा कहा कि अगर ज्यादा गुंडागर्दी की तो जान से मार दूंगा मैं अपनी जान बचाकर वहां से चलाया उपरोक्त ग्राम प्रधान द्धारा जान से मार देने की दी गई धमकी के चलते मेरा पूरा परिवार भयभीत हो गया है।अतः आपसे गुजारिश है।मेरी रिपोर्ट दर्ज कर मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा का प्रबंध कराए जाने का कष्ट करें पुलिस ने राजाराम के प्रार्थना पत्र पर आरोपी यादवेंद्र शाक्य तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *