Weather Update -नई दिल्ली/उत्तर भारत: समूचा उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर और जानलेवा कोहरे की चपेट में है। पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश तक कुदरत का कहर इस कदर बरस रहा है कि शनिवार सुबह कई इलाकों में दृश्यता (Visibility) शून्य दर्ज की गई। इस घने कोहरे ने परिवहन व्यवस्था की कमर तोड़ दी है, वहीं हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं।
रेलवे और हवाई सेवाओं पर ‘ब्रेक’
कोहरे की चादर ने रफ्तार पर लगाम लगा दी है। दिल्ली पहुंचने और यहां से प्रस्थान करने वाली 50 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इनमें देश की प्रीमियम ट्रेनें राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ट्रेनों के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है, कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों (Flights) को डायवर्ट करना पड़ा या उनमें देरी हुई।
सड़क हादसों में 17 ने गंवाई जान
कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और पंजाब के विभिन्न जिलों में भयानक सड़क हादसे हुए हैं। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए, लेकिन खराब विजिबिलिटी के कारण हुई वाहनों की आपसी भिड़ंत में अब तक 17 लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही हाईवे का सफर करें।
पहाड़ों का हाल: कुल्लू से कश्मीर तक बर्फ की सफेद चादर
मैदानी इलाकों में जहां कोहरा और ठंड है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है:
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर कैलाश की पहाड़ियों पर भारी हिमपात हुआ है। काजा में भी बर्फ की फुहारें गिरी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग, गुलमर्ग और काजीगुंड जैसे पर्यटक स्थल बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं। जोजिला और राजदान पास जैसे ऊंचे मार्गों को बर्फबारी के चलते अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।
अगले 6 दिन और सताएगी सर्दी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कम से कम छह दिनों तक उत्तर भारत को इस शीतलहर और घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।

